highlightUttarakhand

VIP ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, दारोगा और सिपाही सस्पेंड

breaking newsरुद्रपुर: रुद्रपुर में वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतना दरोगा और सिपाही को भारी पड़ गया। तीनों को एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइनहाजिर कर दिया है। जबकि एक दूसरे मामले में लापरवाही बरतने पर सीओ के पेशकार को सस्पेंड कर दिया गया।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश को एस्कॉर्ट देने में बाजपुर थाने में तैनात दरोगा मदन मोहन जोशी और संविदा में तैनात चालक दिनेश राणा ने लापरवाही बरती। जिन्हें एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं खटीमा सीओ महेश चंद्र बिनजोला के पेशकार गोपाल राम को विभागीय कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

Back to top button