UttarakhandBig NewsNainital

रोडवेज बस और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, चालक की मौत

हल्द्वानी राजमार्ग कोसी बैराज बाई पास पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्द्वानी से रामनगर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी रामनगर से हल्द्वानी की तरफ पिकअप वाहन की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई।

चालक की मौत अन्य घायल

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई की तरफ रेलिंग तोड़ कर नीचे गिर गई। बस में 16 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए रामनगर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

मौके पर बस चालक की मौत हो गई। पुलिस मृत चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें

मौके पर बस चालक की मौत हो गई। पुलिस मृत चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें हादसे के कुछ ही देर बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। रामनगर सयुक्त चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया जा रहा है। जिन घायलों के मामूली चोट आई है। उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button