Udham Singh Nagarhighlight

कार और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत, अन्य घायल

उधमसिंह नगर में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिडकुल चौकी क्षेत्र में ओमेक्स रोड का है। जहां पर यूटर्न ले रही कार से तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। जबकि अन्य छात्र घायल हो गया।

कार और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत

निखिल (16) पुत्र जयदेव निवासी मेट्रोपोलिस सिटी बाइक से ओमेक्स काॅलोनी की ओर से आ रहा था। उसके साथ एक किशोरी भी बाइक में सवार थी। तभी ओमेक्स काॅलोनी रोड पर मेट्रोपोलिस गेट नंबर दो के सामने यूटर्न ले रही कार से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बुलेट चला रहा निखिल और पीछे बैठी किशोरी घायल हो गए।

हादसे में किशोर की मौत

दोनों घायलों को आसपास के लोग आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें मृतक किशोर निखिल एक निजी स्कूल में दसवीं का छात्र था। निखिल के पिता जयदेव सिडकुल की एक बिस्किट कंपनी में जीएम हैं।

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा

घटना की सुचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक किशोर के शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार बुलेट की रफ्तार काफी तेज थी। फिलहाल घायल किशोरी की हालत खतरे से बाहर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button