वहीं आज मौसम विभाग ने आंधी और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 मई तक तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। अगले 24 घंटे में मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में शाम को आंधी आने की आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इसलिए घर से मौसम को देखते हुए ही निकलें और सड़क पर गाड़ी की रफ्तार धीरे रखें.