National : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दायर याचिका में कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दायर याचिका में कही ये बात

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

नए संसद भवन के उद्घाटन की तिथि आने वाली है लेकिन अभी तक सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार जारी है। विपक्ष नहीं चाहता की पीएम मोदी संसद भवन का उद्घाटन करें। विपक्ष का मानना है कि राष्ट्रपति को संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। इसी बीच अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर आज सुनवाई होगी।

संसद भवन को लेकर याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन इस मामले में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है, जिसमें यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र को ये निर्देश दे कि नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाना चाहिए। जनहित याचिका में कहा गया है, “लोकसभा सचिवालय ने उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है।”

याचिका में ये कहा

अधिवक्ता जया सुकिन द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि 18 मई को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान और नए संसद भवन के उद्घाटन के बारे में महासचिव, लोकसभा द्वारा जारी किया गया निमंत्रण भारतीय संविधान का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया कि सरकार ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है और संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है।संसद भारत की सर्वोच्च विधायी संस्था है। भारत में राष्ट्रपति दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा को बुलाने और टालने या लोकसभा को भंग करने की शक्ति रखते हैं, इसलिए ये कार्य भी उन्हें ही करना चाहिए।

21 दलों ने की बहिष्कार की घोषणा

बता दें कि अभी तक कांग्रेस, टीएमसी और आप समेत कुल 21 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिना भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय “राष्ट्रपति का अपमान करना है और संविधान का उल्लंघन भी है”।

TAGGED:
Share This Article