सफेद कुर्ता पयजामा पहने एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आस पास कई लोग और पुलिस अधिकारी कर्मचारी खड़े उसका वीडियो बना रहे हैं. वहीं बच्चे के बगल में बैठे अधिकारी उसका भाषण सुन उसे आग का गोला करार दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो किसी पुलिस थाने या चौकी का है जिसमें पुलिस अधिकारी मौजूद हैं औऱ अधिकारी की बगल की कुर्सी में बच्चे को खड़ा कर बच्चा पुलिस की अहमियत जनता को बता रहा है.
छोटे से बच्चे का भाषण सुन वहां मौजूद हर कोई गदगद हो गया. बच्चे की दमदार आवाज में भाषण का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.