सुप्रीम कोर्ट में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या के मामले में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल पूछे।
- Advertisement -
अतीक और अशरफ की सार्वजनिक परेड क्यो कराई ?
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि जब अतीक और अशरफ को अस्पताल लाया गया तो उस दौरान उनकी सार्वजनिक परेड क्यों कराई गई । इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा कि जब अतीक का मेडिकल कराया गया था तब अस्पताल के गेट के अंदर एंबुलेंस क्यों नहीं थी ।
सीधे एम्बुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं ले गए – कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि माफिया भाइयों को ले जा रही गाड़ी के साथ उनकी परेड क्यों कराई जा रही थी। कोर्ट ने कहा कि उनको सीधे एम्बुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया।
वहीं यूपी सरकार की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। यूपी सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के जरिए बताएगी कि किन परिस्थितियों में अतीक अशरफ की हत्या हुई और विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए गठित जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं ।
- Advertisement -
असद के एनकाउंटर पर मांगी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उठाए गए कदमों पर एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने झांसी में अहमद के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर भी यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी। असद को 13 अप्रैल को यूपी पुलिस की एक विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई
उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद की हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तीन सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। याचिका में माफिया भाइओं की हत्या की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है।