highlightDehradun

राजभवन ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य कार्यशाला का हुआ आयोजन, महिलाओं को कैंसर के बारे में दी गई जानकारी

बुधवार को राजभवन ऑडिटोरियम में प्रथम महिला गुरमीत कौर की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता और इससे बचाव के संबंध में जानकारी दी।

गुरमीत कौर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजभवन ऑडिटोरियम में बुधवार को महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रथम महिला गुरमीत कौर ने की। इसमें विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग, सीएमआई अस्पताल डॉ. सुमिता प्रभाकर ने उपस्थित महिलाओं को स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूक किया।

इसके साथ ही इससे बचाव के लिए भी जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं में स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इसके रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों के महत्व पर प्रकाश डाला।

स्तन कैंसर से बचाव के बताए तरीके

डॉ. सुमिता ने कहा कि स्तन कैंसर की प्रारंभिक पहचान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्क्रीनिंग किया जाना जरूरी है। जिससे कैंसर की पहचान हो सके और इसका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार लेने, अपने वजन की देखभाल करने, तनाव को प्रबंधित और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की इन सभी उपायों से किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है।

स्वास्थ्य ही है हमारा सबसे बड़ा धन

इस अवसर पर प्रथम महिल गुरमीत कौर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य जहां महिला सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियों के प्रति जागरूक करना है तो वहीं उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना भी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों में इतना व्यस्त रहती हैं कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमें स्वयं गंभीर होने की जरूरत है। स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है। यदि हम स्वस्थ होंगे तो हमारा परिवार स्वस्थ होगा तो हमारेआसपास अच्छा वातावरण रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. सुमिता द्वारा दी गई स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां सभी महिलाओं के लिए लाभकारी होगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button