मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम जिले के भंगरौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली 55 साल की राजवंती को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था। सीएमओ वीरेंदर यादव ने बताया कि शुक्रवार को राजवंती के परिजन ने उनके अचानक मौत की जानकारी दी। हालांकि, मौत का किसी भी तरह का कनेक्शन कोरोना वायरस से होने के कोई सबूत नहीं हैं।
राजवंती की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर मौत हुई। सीएमओ ने बताया कि उनकी मौत की जांच की जा रही है। सैंपल टेस्ट के लिए विसरा भेजे गए हैं। जिसके बाद सब साफ हो पाएगा। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन मौत के लिए कोरोना की वैक्सीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मृतका के परिजन ने थाने में कोरोना वैक्सिनेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों का कहना है कि ये टीकाकरण अभियान को तुरंत रोक दिया जाए।