प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव मंगलवार को दून अस्पताल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को परखा। सचिव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्था पर जानकारी ली।
सचिव ने किया दून अस्पताल का औचक निरिक्षण
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आज दून अस्पताल औचक निरिक्षण के लिए पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पैथोलॉजी सेंटर, ब्लड बैंक, डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू से पीड़ित मरीजों से उनका हाल जाना।
लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में होने वाली सभी जांच मरीज की सुविधा के अनुसार नियमित रूप से की जाए। सचिव ने कहा वर्तमान समय में डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 600 पार
बता दें कि उत्तराखंड में डेंगू के मरीज़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश के मैदानी जिलों में डेंगू संक्रमण बढ़ रहा है। छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। डेंगू के कुल मामलाें में 65 प्रतिशत देहरादून जिले के हैं। जबकि सात पर्वतीय जिलों ऐसे भी है जहां अभी तक डेंगू का एक भी मामला नहीं मिला है।
देहरादून से सामने आए सबसे अधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त तक डेंगू के कुल 643 मामले सामने आए हैं। जबकि देहरादून में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई है। कुल मामलों में 418 मामले देहरादून जिले में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार से 91, नैनीताल जिले से 89, पौड़ी से 38 मामले, चमोली में चार और ऊधमसिंह नगर से तीन मामले सामने आए हैं।
ऐसे करें डेंगू से बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
- अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
- पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
- कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
- मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
- अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।