Almorahighlight

जीआईसी सलौंज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,127 बच्चों के लिए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार

almora corona sample

 

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत जीआईसी सलौंज में बृहस्पतिवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 127 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच को सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना की स्थिति स्पष्ट होगी।

टीम ने 127 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच के सैंपल लिए। स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल अल्मोड़ा स्थित बेस अस्पताल भेजे गए हैं, जहां उनकी जांच होगी। वहीं कोरोना संक्रमित मिले सभी बच्चों के स्वास्थ्य में अब पहले से सुधार है।

धौलछीना स्कूल के छात्र छात्रों की रिपोर्ट नेगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धौलछीना के प्राथमिक स्कूल कूनखेत (प्राचीन) पहुंचकर बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों की एंटीजन जांच की। हालाँकि, सभी की रिपोर्ट नगेटिव आई। पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक स्कूल कूनखेत में अध्ययनरत सभी बच्चे और शिक्षक वॉयरल की चपेट में आ गए थे।

प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में आज पहुंचेगी टीम

सोमेश्वर प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में भी वायरल बुखार का प्रकोप बना हुआ है। यहां पढ़ने वाले 97 बच्चों में से 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे बुखार, सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button