केंद्रीय मंत्री निशंक ने ही दिए थे निर्देश
और ये सब कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री निशंक के कहने पर ही किया. जी हां केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सादगी अंदाज में ही स्वागत करने का निर्देश दिए थे.
बिना आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के केंद्रीय मंत्री का स्वागत
आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय में बिना आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से निशंक पोखरियाल का स्वागत किया गया. इसके बाद भाजपा कार्यालय में निशंक पोखरियाल ने कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्य्क्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, नरेश बंसल, देवेंद्र भसीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.