संवाददाता। मुख्यमंत्री हरीश रावत को काम करने वाले हाथों की जरूरत है। हरीश रावत का दावा है कि अगर काम करने वाले हाथ मिल जाए तो वो दो सालों में सूबे की तस्वीर बदल देंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिल के ये उद्गार परेड ग्राउंड में महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में निकले। मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस मंच से ये बयान दे रहे थे उस मंच को विधायक ममता राकेश और विधायक राजकुमार ने भी साझा किया था। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बयान से सबको चौंका भी दिया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जब ये कहा कि कुछ लोग तो पद पाकर ही खुश हैं तो कइयों के कान खड़े हो गए। हरीश रावत ने इसके बाद इशारों इशारों में अपने दिल की बात कह ही डाली। जब हरीश रावत ने ये कहा कि, मुझे काम करने वाले हाथ मिल जाएं तो मैं दो साल में राज्य की तस्वीर बदल दूंगा, तो साफ हो गया कि हरीश रावत क्या कहना चाहते हैं। जाहिर है कि हरीश रावत को विधायकों और मंत्रियों का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है। इस बात को अब हरीश रावत भी समझने लगे हैं। हरीश रावत अब न ये बात मान रहें हैं बल्कि उसे अब सार्वजनिक मंचों से स्वीकार भी कर रहे हैं। हालांकि सियासी बयानबाजी के माहिर हरीश रावत ने इसके बाद इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। बाद में जब मीडिया कर्मियों ने हरीश रावत से इस मुद्दे पर कुछ और पूछना चाहा तो हरीश रावत ने हल्के में बात टाल दी।