देहरादून- लगता है अपनी पार्टी के एक पुराने साथी से सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत कुछ ज्यादा ही खफा हैं। ट्वीट के जरिए उन्होंने निशाना तो साधा है लेकिन साफ तौर पर नाम नहीं लिखा। पढने वाले मतलब निकाले सो अलग बात है। बहरहाल अल्मोड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि, ‘ऐसे महाराजों से बचकर रहने की जरूरत है जो गंगा को अल्मोड़ा से निकालने की बात करते हैं। कल्पना लोक में विचरण करने वाले राज्य का भला नहीं कर सकते’ बहरहाल माना जा रहा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद जो कतारों का असर दिख रहा है उसी के चलते सीएम की नजरो ंमे भाजपा और उसके नेता कल्पनालोक में जीने वाले और इसीलिए वे काल्पनिक बात करते है।