highlightUdham Singh Nagar

यहां युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर ली अपनी जीवनलीला समाप्त, परिजनों में मचा कोहराम

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर के रहने वाले युवक ने अपने घर से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

फांसी के फंदे पर झूल कर ली अपनी जीवनलीला समाप्त

अमरपुर के रहने वाले युवक ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या के कारण का नहीं चल पाया पता

बताया जा रहा है मृतक अंग्रेज पुत्र हरबंस के घर से कुछ दूरी पर जानवरों को बांधने के लिए एक झोपड़ी बनाई गई थी। इसी झोपड़ी में अंग्रेज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब अंग्रेज की मां जानवरों को देखने के लिए झोपड़ी में पहुंची तो उसने देखा उसका बेटा फांसी पर झूल रहा है।

मां की चीख-पुकार होने पर आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button