सरकार ने लॉकडाउन हटा कर नई गाइडलाइन जारी की और लोगों को नियमों और शर्तों के आधार पर कई छूट दी लेकिन लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना काल में लापरवाही का खामियाजा एक दूल्हे को भी भुगतना पड़ा। जी हां मामला फिरोजाबाद के गांव नगला सावंती कै है जहां दूल्हे की कुछ दिन बाद मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग शादी समारोह में शामिल हुए सभी लोगों की तलाश शुरु कर दी है।
25 नवंबर को थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के गांव नगला सावंती में 25 नवंबर शादी थी। शादी के बाद से ही दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी थी और 4 दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया। बता दें कि दूल्हे का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमे वो पॉजिटिव पाया गया था। वहीं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के बाकी लोगों की भी कोरोना जांच की जिसमे मंगलवार को 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
दुल्हन, मृतक की मां समेत कई कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि रिपोर्ट में दुल्हन, मृतक की मां, भाई, भाभी सहित अन्य रितेश्दार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग शादी में शामिल हुए लोगों की अभी भी भी तलाश कर जांच कराएगा। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दूल्हे की मौत के बाद परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। ऐसे में लोगों को अब अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। मास्क और दो गज दूरी का पालन करना होगा।