ऋषिकेश, संवाददाता – यशपाल आर्य ने चुनावी घड़ी में कांग्रेस क्या छोड़ी कांग्रेस के दिग्गजों ने उन्हें जमकर कोसना शुरू कर दिया है। ऋषिकेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदिरा हृदयेश ने अपने पुराने साथी य़शपाल आर्य और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इंदिरा ने कहा अमित शाह ने यशपाल को सोने में तोला है। वहीं उन्होंने कहा य़शपाल आर्य और केदार रावत की जाने की इस घटना से लोगों के चरित्र का पता चल गया है। इंदिरा ने कहा ऐसे लोगों के जाने से पार्टी मजबूत होगी।