देहरादून,संवाददाता- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सीएम आवास न्यू कैंट रोड में इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर 104 का शुभारंभ किया। इस टॉल फ्री 104 नम्बर डायल करने पर जनता को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ की जानकारी तो मिलेगी ही। इस सेवा का इस्तेमाल मरीज या उसके तीमारदार शिकायत के लिए भी कर सकते हैं। अगर मरीजों को उचित उपचार न मिल रहा हो और मरीज के प्रति लापरवाही बरती जा रही हो तो 104 नंबर डायल पर शिकायत दर्ज होने के बाद मरीजो को उचित उपचार मिलना शुरू हो जाएगा। इस बात की जानकारी सेवा के शुभारंभ के मौके पर दी गई। सेवा का मकसद तो बेहतर है मगर देखना ये है कि शिकायत दर्ज होने के बाद मरीज के साथ अस्पताल में सहानुभूति पूर्ण बर्ताव होता है या द्वेषपूर्ण।