National

सेमीफाइनल में पहुंचे हरियाणा के छोरे रवि दहिया और दीपक पूनिया

DEEPAK PUNIYA

टोक्यो ओलिंपिक में आज यानी बुधवार 4 अगस्त को 13वें दिन का खेल खेला जा रहा है। इस दिन भारत की शुरुआत शानदार हुई है। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई। वहीं, पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। अब वे गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल जरूर लेकर आएंगे। वहीं दीपक पूनिया ने भी क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार गईं और उनके झोली में कांस्य पदक आया।

रवि दहिया फाइनल में पहुचे
पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की है। 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। वे अब कम से कम सिल्वर लेकर आएंगे। थोड़ी देर में दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा।

Back to top button