Nainitalhighlight

लड़की के घर आई श्री कृष्ण की बारात, संपन्न हुआ हर्षिका और कान्हा का विवाह, आप भी देखिए तस्वीरें

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत, प्रेम का अर्थ समझाएगी हर्षिका-कान्हा की प्रीत. कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. पर हल्द्वानी की हर्षिका की कहानी थोड़ी अलग है.

Harshika married Lord Shri Krishna

हर्षिका को प्यार भी हुआ तो सृष्टि के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण से. लेकिन आज हर्षिका की 15 साल की तपस्या पूरी हो गई है. गुरुवार सुबह साढे़ दस बजे बैंड-बाजे के साथ हर्षिका की बारात आई, वरमाला और फेरे हुए, लोगों ने शादी की दावत भी खाई और हर्षिका को आर्शीवाद दिया।

Harshika married Lord Shri Krishna

बता दें हल्द्वानी के पूरन चंद्र पंत निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की 21 साल की बेटी हर्षिका बचपन से ही दिव्यांग है। युवती के शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता है. अपने दैनिक कार्यों के लिए भी उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन काम उम्र में ही हर्षिता कान्हा को अपना दिल दे बैठी थी.

Harshika married Lord Shri Krishna

भगवान श्री कृष्ण को दिल से अपना सब कुछ मान चुकी इस युवती ने आज वृंदावन से लाई गई श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ सात जन्मों तक साथ रहने के वचन लिए और कान्हा के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा।

Harshika married Lord Shri Krishna

बैंड बाजे की धुन और 300 से अधिक बरातियों की उपस्थिति में हर्षिका ने श्रीकृष्ण की मूर्ति से विवाह किया। बता दें हर्षिता की शादी की तैयारियां छह महीने से चल रही थी.

Harshika married Lord Shri Krishna

बीते बुधवार को महिलाएं ढोलक की थाप पर मंगल गीत गा रही थीं। इसी बीच हल्दी और मेंहदी की रस्में पूरी की गई। बता दें कि शादी के बाद हर लड़की अपने ससुराल जाती है। लेकिन हर्षिका विदा होकर ससुराल यानी कि वृंदावन नहीं जाएगी।

Harshika married Lord Shri Krishna

बल्कि उनके घर वाले भगवान श्री कृष्ण को घर जमाई बनाने जा रहे हैं। हर्षिका की मां मीनाक्षी पंत ने बताया कि बचपन से ही हर्षिका के मन में कान्हा के लिए प्रेमभाव है। अपनी शादी के लिए हर्षिका ने वृंदावन जाकर ही सारी खरीददारी की है।

Harshika married Lord Shri Krishna

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button