Big News : हरीश रावत का बड़ा बयान, कांग्रेस सत्ता में आई तो खत्म करेंगे CAA कानून - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरीश रावत का बड़ा बयान, कांग्रेस सत्ता में आई तो खत्म करेंगे CAA कानून

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

काशीपुर : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून सीएए पर उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने काशीपुर में बड़ा बयान दिया और कहा कि कांग्रेस की सत्ता आएगी तो सीए कानून समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में सीएए कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलने काशीपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ भोज भी किया। इस दौरान उन्होंने अपने राजनीति से सन्यास वाले बयान पर कहा कि अब उनका राजनीति का समय समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि नई ताकतों को राजनीति में आगे आना चाहिए। सीएए के सवाल पर उन्होंने इसे  संविधान विरोधी कानून बताते हुए कहा कि सीएए संविधान पर प्रहार करने वाला कानून है और सर्वाधिक नागरिकता हमारे समय में दी गई तथा देश में सर्वाधिक  शरणार्थी हमारे समय में आए। वहीं बीते दिनों काशीपुर में आयोजित उत्तरायणी मेले के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सीएए के समर्थन वाले बैनर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि बाबा की सरलता का दुरुपयोग किया गया है इसमें दुरुपयोग करने वाले की निंदा होनी चाहिए।
Share This Article