Dehradun

बेरोजगारों के सपोर्ट में उतरे हरीश रावत, घर की बालकनी या आंगन में खड़े होकर बजाएंगे थाली

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में बेरोजगार युवाओं की बड़ी संख्या है। युवा सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए सालों मेहनत करते हैं, लेकिन सरकारी भर्ती नहीं होने के कारण बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। बेरोजगार युवा लगातार सरकार से भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से कोई सरकारी वैकेंसी नहीं निकली है।सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकालने और भर्तियों में गड़बड़ी रोकने की मांग को लेकर बेरोजगार युवा लगातार सोशल मीडिया में अभियान चला रहे हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने ऐलान किया है कि सरकार के खिलाफ कल यानी पांच सितंबर को राज्यभर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर युवाओं ने बड़ा अभियान भी चलाया है। वहीं बेरोजगारों के सपोर्ट में हरीश रावत उतर आए हैं। हरीश रावत ने युवाओं को बधाई देते हुए साथ देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

हरीश रावत बोले- मैं भी बजाऊंगा थाली

हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज 5 सितंबर शाम के 5 बजे, 5 मिनट के लिये, देश के सारे बेरोजगार “थाली बजाकर” अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। अपने मन का संदेश देश और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। मैं नौजवान बेरोजगारों के इस निर्णय के लिये उनको बधाई देता हूं। रेलवे से लेकर के जितने भी सेंट्रल भर्ती बोर्ड हैं, उनकी भर्ती टालने के लिये षड्यंत्रपूर्ण तरीके से एकीकृत भर्ती का एक जुमला उछाला गया है। नौजवान खेल को समझ रहे हैं, अपने इन बेरोजगार नौजवान साथियों के साथ मैंने भी निर्णय किया है कि आज 5 सितंबर को 5 बजे, 5 मिनट अपने घर की बालकनी में खड़े होकर या अपने आंगन में खड़े होकर थाली बजाऊंगा, मुझे उम्मीद है कि आप भी सब इसमें मेरा साथ देंगे, धन्यवाद।

Back to top button