Dehradunhighlight

अयोध्या जाएंगे हरीश रावत, सामाजिक एकता-शान्ति के लिए करेंगे प्रार्थना

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : जल्द हरीश रावत अयोध्या जाएंगे और अयोध्या देव राजा राम चंद्र को धन्यवाद करेंगे. ये जानकारी पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि देश को यहां से बहुत आगे बढ़ना है, हम मिलजुल कर ही आगे बढ़ सकते हैं। मैं, 29 नवम्बर को अपने आराध्य देव राजा राम चन्द्र को धन्यवाद देने अयोध्या जाऊंगा, उनसे प्रार्थना करूंगा व कहूंगा, भगवान अब आगे और कोई ऐसा विवाद पैदा न हो, जो मेरे देश की सामाजिक एकता व शान्ति को खण्डित करता हो।आज मेरी तरह प्रत्येक सामान्य भारतीय को एक अव्यक्त प्रसन्नता का भास हो रहा है,हमारी सामान्य जिन्दगी को वर्षों से मन्दिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम सवाल ने जकड़ दिया था,हम उस जकड़न से मुक्त होकर अब खुलकर शांस लेंगे। आईये, अतीत के सारे विवादों व शैतानी ताकतों को दफन करने का संकल्प लें।

Back to top button