Big NewsPolitics

स्टिंग 2016 : Harish Rawat का बड़ा आरोप, इस पूर्व मुख्यमंत्री को बताया स्टिंग का सूत्रधार

पूर्व सीएम Harish Rawat ने सोशल मीडिया पर स्टिंग 2016 का एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि वीडियो के साथ एक्सपर्ट स्टिंग कर्ता ने छेड़छाड़ की है। इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों का बिना नाम लिए निशाना साधा है।

स्टिंग 2016 का नया वीडियो आया सामने

पूर्व CM हरीश रावत ने साल 2016 में हुए स्टिंग का एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि वीडियो से स्टिंग कर्ता ने कुछ छेड़छाड़ की है। उन्होंने लिखा है कि स्टिंग कर्ता ने कहा कि एक व्यक्ति जो राज्य के मुख्यमंत्री थे जिनके साथ हिमालय पुत्र के पुत्र होने का संयोग जुड़ा है इस स्टिंग के पीछे उन्हीं का हाथ है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि धन का आदान-प्रदान हुआ है। कितना हुआ है ये मुझे मालूम नहीं है। पूर्व सीएम ने कहा है कि स्टिंग कर्ता ने उनसे कहा है कि ये स्टिंग उस व्यक्ति के पुत्र जो सांसद का भी चुनाव लड़े उनकी करनी है। इसके साथ ही एक व्यक्ति वो भी इस स्टिंग में शामिल है जो कि मुख्यमंत्री के घर में एक सेटर (दलाल) का काम करता है।

दल-बदल के सूत्रधार को CBI ने नहीं बनाया अभियुक्त

इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा है कि स्टिंगकर्ता ने दल-बदल का जिस व्यक्ति को सूत्रधार बताया है CBI ने उसे अभियुक्त नहीं बनाया है। अगर उन्हें अभियुक्त बनाया जाता तो देश को पता चलता कि वो कैसे मुख्यमंत्री थे।

सरकार बचाने वाले को बनाना चाह रहे अभियुक्त

Harish Rawat ने CBI पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसके सामने सरकार बचाने का कर्तव्य है उसी को आप बाय हुक एंड क्रुक अभियुक्त बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति को सीबीआई स्टिंगकर्ता मानकर कार्यवाही कर रही है वो जिसे स्टिंग का सूत्रधार बता रहा है उस पर सीबीआई की चुप्पी, सिर्फ सीबीआई की ही नहीं बल्कि भाजपा की भी चुप्पी है।

BJP पर साधा निशाना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि स्टिंगकर्ता जिस व्यक्ति को इस स्टिंग का सूत्रधार बता रहा है उसे तो भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी का सम्मानजनक नेता बनाकर के रखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सेटर, दलबदल का सूत्रधार, धन का आदान-प्रदान करने वाला बकौल स्टिंगकर्ता BJP के महत्वपूर्ण नेताओं में सम्मिलित है।

https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1680841887970902017

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button