देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बजट सत्र के दूसरे दिन गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर प्रदेश की जनता को बड़ी खुशखबरी दी है और ये सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।
बता दें कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के दौरान सदन में और मीडिया के सामने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक हो गए थे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे रात भर इसके बारे में सोचते रहे और उन्हें नींद नहीं आई। वहीं त्रिवेंद्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने से प्रदेश की जनता में खुशी जाहिर की और सीएम को बधाई दी। सीएम ने कहा कि यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
वहीं हमेशा से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे सरकार का घबराया हुआ फैसला बताया. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद क्या कहना है हरीश रावत का देखिए।