धारचूला- सूबे की मौजूदा सरकार से धारचूला के पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक दोनों नाराज है। लिहाजा दोनो विधायक आज धारचूला में सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर के करने के लिए एक साथ धरने पर बैठ गए हैं।
जी हां धारचूला के पूर्व विधायक और सूबे के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत आज धारचूला में कांग्रेस विधायक हरीश धामी के धरने के समर्थन में धरना दे रहे हैं। दरअसल धारचूला के काग्रेसी विधायक हरीश धामी का आरोप है कि मौजूदा भाजपा सरकार जनप्रतिनिधियों का उत्पीड़न कर रही है।
गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार में हरीश धामी ने ही हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने पर उनके लिएअ पनी धारचूला सीट से इस्तीफा दिया था। जबकि आज हरीश रावत अपने चेले हरीश धामी की हिमायत में धरना दे रहे हैं।