Dehradunhighlight

हरीश रावत CM तीरथ सिंह रावत को बोले- खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो

Breaking uttarakhand news

देहरादून :राज्य में उपनल कर्मी हड़ताल पर हैं क्योंकि सरकार ने उनको बर्खास्त करने का मन बनाया है जिसको लेकर उपनल कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है। किशोर उपाध्याय ने सीएम को चिट्ठी लिखी है और उपनल कर्मियों को स्थायी करने की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर आज हरीश रावत धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को उनका साथ देने की बात कही। इस दौरान हरीश रावत ने प्रदर्शनकारियों के साथ थाली भी बचाई और सरकार के फैसले का विरोध किया। इसके बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार को चेतावनी दी।

हरीश रावत ने लिखा कि आज बहुत ही चिंता बढ़ाने वाला समाचार देखा कि राज्य सरकार, उपनल कर्मचारियों को जो आंदोलनरत है, उन्हें बर्खास्त करने पर विचार कर रही रही हैं। माननीय श्री तीरथ सिंह जी खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो इस कदम का हम प्राण देकर के भी विरोध करेंगे। 18 मार्च, 2021 को उपनल कर्मियों के न्यायपूर्ण संघर्ष के पक्ष में मैं अपने आवास पर 1 घंटे का उपवास भी रखूंगा और यह उपवास, राज्य सरकार के लिये एक अग्रिम चेतावनी के रूप होगा कि यदि आपने उपनल कर्मियों, हमारे अंशकालिक जिनको अतिथि शिक्षक कहा गया है, अतिथि शिक्षक आदि के साथ छेड़छाड़ की और उनको न्याय प्रदान नहीं किया तो #कांग्रेस इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ायेगी।

Back to top button