Big NewsDehradun

हरीश रावत बोले- अब सीएम तीरथ सिंह रावत गंवा चुके हैं मौका, अब संभव नहीं

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सीएम तीरथ सिंह रावत पर वार किया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो जारी कर सीएम के पद पर बने रहने को लेकर हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा कि सीएम तरीथ सिंह रावत अब मौका गंवा चुके हैं और अब चुनाव जीतना उनके लिए संभव नहीं है।

https://youtu.be/Yxw6pfq4XYU

 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 10 सितंबर 2021 को उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये हुये कि 6 माह की अवधि पूरी होती है। भारत के संविधान के अनुसार उनके लिए आवश्यक था कि वो इस 6 माह की अवधि में विधानसभा का चुनाव लड़े और उसके सदस्य बनें। उनके सम्मुख अवसर था जब सल्ट की विधानसभा का उपचुनाव हो रहा था, वो वहां से चुनाव लड़ते और निर्वाचित होकर के आते, और संविधान संवत तरीके से अपने शेष कार्यकाल का निर्वहन कर सकते थे…आगे हरीश रावत ने वीडियो जारी कर कहा कि अब ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि हमारे संविधान के अंदर बहुत साफ है कि क्योंकि हमारे संविधान में चुनाव का दायित्व, निर्वाचन का दायित्व निर्वाचन आयोग को सौंपा है.

Back to top button