Big NewsPolitics

पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, मणिपुर में वोटों के लिए बीजेपी ने दो समुदायों को लड़ाया

मणिपुर मामले में सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है।

पूर्व सीएम का मणिपुर घटना पर बड़ा बयान

मणिपुर को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर में हुई घटना की लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती।

मणिपुर में वोटों के लिए बीजेपी ने दो समुदाय को लड़ाया

भारतीय जनता पार्टी ने और मणिपुर की सरकार ने वोटों की राजनीति के लिए दो समुदायों कुकी और मैतई को आपस में लड़वाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि भाजपा मणिपुर में वोटरों के साथ ऐसा एलांइस बनाना चाहती है जिसमें भाजपा जीतती रहे।

मणिपुर सरकार को किया जाए बर्खास्त

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार को बर्बरता पूर्ण बताया। हरीश रावत ने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री गंभीर हैं तो तुरंत माफी मांगते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें।

बिरेन सरकार पर दायर हो आपराधिक मुकदमा

पूर्व सीएम धामी ने कहा कि बिरेन सरकार पर वहां के दो समुदायों कुकी और मतैई को आपस में लड़ाने का दोषी मानते हुए आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button