देहरादून- हरिद्वार की ओनिडा फैक्ट्री के हृदयविदारक अग्निकांड का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। साल 2012 में हुए इस कांड पर हाईकोर्ट ने जहां सरकार और अधिकारियों को तीन हफ्ते के भीतर सफाई देने को कहा है।
वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर सोशल मीडिया के जरिए दानिशमंदों को पानी-पानी कर देने वाला तंज कसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है, ”ओनिडा प्रकरण व संय्या भए कोतवाल डर काहे का । वाह रे उत्तराखंड ”
गौरतलब है कि साल 2012 में जब ये कांड हुआ था उस वक्त उत्तरांड में विजय बहुगुणा राज था। ऐसे में माना जा रहा है कि हरदा का ये तंज विजय बहुगुणा को ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा को असहज कर देगा। हालांकि बात निकली है तो दूर तलक जाएगी ही। बहरहाल देखना ये है कि हरदा का इस तीर से कौन-कौन छलनी होता है।