खानपुर। कभी हरीश रावत को अपना सरताज बताने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अब हरीश रावत को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। चैंपियन ने हरीश रावत को कहा कि यदि हरीश रावत में दम है तो वे मेरे खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। चैंपियन ने यह बयान भाजपा महिला मोर्चा के खानपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिया। जहां वे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। माना जा रहा है कि यह बयान चैंपियन ने महज सुर्खियों में बने रहने के लिए दिया है। दरअसल इस तरह की बयानबाजी चैंपियन 18 मार्च के बाद से अक्सर करते आ रहे हैं। गौरतलब है कि चैंपियन ने 18 मार्च को विधानसभा मेेें कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था।