देहरादून। भाजपा के दो पुराने नेताओं के कांग्रेस का दामन थामने के साथ ही ये साफ हो गया है कि आने वाले समय में राज्य में जमकर पार्टी छोड़ेने और ज्वाइन करने का सिलसिला चलेगा। वैसे भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी रहीं गीता ठाकुर और भीमताल से भाजपा विधायक रहे दानसिंह भंडारी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद फिलहाल कांग्रेसी खेमे में खुशी खूब है। इन दोनों को पार्टी में शामिल कराने खुद हरीश रावत पहुंचे थे। लिहाजा ये साफ है कि हरीश रावत का इस पूरे प्रकरण में महत्वपूर्ण रोल रहा है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो हरीश रावत ने कुमाऊं में कांग्रेस को काफी मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया है। हरीश रावत ने कुंमाऊ में भाजपा में अच्छी सेंध लगा ली है। शायद इसी लिए हरीश रावत अपने बयानों में अक्सर ये कहते सुने जा सकते हैं कि अभी कई और आएंगे। हालांकि ये रणनीति भी हो सकती है लेकिन सूत्रों की मानें तो हरीश रावत ने ये काम जोर शोर से शुरु कर दिया है। हालांकि कुंमाऊ ने भाजपा को कई अच्छे नेता दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट भी कुमाऊं से ही आते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि हरीश रावत को कुमाऊं में अजय भट्ट से लोगों की नाराजगी का फाएदा भी मिल रहा है। वहीं हरीश रावत पहले ही घनसाली से भाजपा के टिकट पर जीत कर आए विधायक भीमलाल को अपने साथ ले चुके हैं। जाहिर है कि हरीश रावत ने चुनावी लिहाज से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं और आने वाले समय में कहीं ऐसा न हो कि पार्टी छोड़ने और नई ज्वाइन करने वालों की लिस्ट और लंबी होती जाए।
Sign in to your account