Dehradunhighlight

हरीश रावत की तबियत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में एडमिट

देहरादून। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें रात तकरीबन तीन बजे के आसपास अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डाक्टर उन्हें एक्जामिन कर रहें हैं।

हरीश रावत के करीबियों ने खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ बातचीत में बताया है कि हाल ही में ककड़ी पार्टी के दौरान हरदा चलते समय अंसतुलित हो गए जिससे उन्हें कुछ परेशानी शुरु हुई थी। पांवों की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई।इसके बाद हरदा की फिजियोथेरेपी कराई गई थी। इससे हरदा को कुछ राहत को मिली लेकिन इसके बावजूद उन्हें चक्कर आने की शिकायत अब भी बनी हुई है। इसे देखते हुए हरदा को रात में मैक्स अस्पताल लाया गया और एडमिट कराया गया। फिलहाल हरदा डाक्टरों की निगरानी में हैं। खतरे की कोई बात नहीं है।

https://youtu.be/-Nc62txCusM

Back to top button