देहरादून: हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर में कांग्रेस में शामिल होना चाहूं, तो हरीश रावत भी मुझे नहीं रोक पाएंगे। साथ ही कहा कि हरीश रावत के चाहने से कुछ नहीं होने वाला।
हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं भाजपा में ही सही हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे सम्मान दिया है, पहचान दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत दो जगह से विधानसभा चुनाव हार गए, फिर भी फुंद्या बने हुए हैं।
हरक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हरीश रावत कौन सी मिट्टी के बने हुए हैं, उनके गांव पहुंचकर उस मिट्टी की परख करना चाहता हूं। हरीश रावत के गांव की मिट्टी माथे पर लगाना चाहता हूं। ताकि पता चले कि वह कौन सी मिट्टी के बने हैं।