देहरादून, संवाददाता – हरीश रावत ने संकल्प पत्र नहीं हास्य पत्र जारी किया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीते रोज जारी किए संकल्प पत्र पर ये तंज कसा है भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने। रावत ने कहा कि रावत के संकल्प पत्र पर राज्य में जनता हंस रही है। इस पत्र ने हास्य व्यक्त करने का काम किया है। ये तंज निशंक ने भाजपा प्रदेश कार्यालय मे उस वक्त कसा जब कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर निशंक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जुवांठा के आने से भाजपा पुरोला समेत पूरे उत्तरकाशी में मजबूत हुई है और भाजपा जिले की तीनों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज कर रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस मे कोई नहीं है सिर्फ हरीश रावत ही कांग्रेस में बचे हैं।