देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत बखूबी जानते हैं कि जनता के बीच अपने आप को कैसे एक्टिव रखना है. बात करें खान-पान की तो हमेशा से पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंडी व्यंजन, खान-पान को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं और एक बार फिर हरीश रावत एक खास पार्टी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
जी हां इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत मैंगो पार्टी, ककड़ी की पार्टी सहित कई व्यंजनों के लिए चर्चा में रह चुके हैं.कुछ समय पहले हरदा की आम पार्टी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शिरकत करते नजर आए थे. जिसके बाद एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत गुड़ की चाय के लिए सुर्खियों में है.
जी हां अगर आप भी ठंड में गुड़ की चाय की चुसकियों का मजा लेना चाहते हैं तो आपको बता दें हरीश रावत नए साल के आगमन पर यानी कि कल 31 दिसंबर को गुड़ की चाय की पार्टी आयोजित करने जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें हरीश रावत राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के सामने इस पार्टी का आयोजन कर रहे हैं .तो आइए आप भी लीजिए गुड़ की चाय का हरीश रावत के साथ.