Big NewsDehradun

पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स में चेकअप के लिए पहुंचे

पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत खराब है। वो चेकअप के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मैक्स अस्पताल में उनका रुटीन चेकअप होगा। उन्हे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।

हरीश रावत की तबियत बिगड़ी

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तबियत नासाज है। उन्हे चेकअप के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया है। करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हे सीने में दिक्कत महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हे मैक्स अस्पताल में आईसीयू में एडमिट किया गया है जहां उनका चेकअप जारी है। पिछले लगभग एक हफ्ते से उन्हे सर्दी जुकाम की शिकायत थी। एक हफ्ते से उनका इलाज जारी था। लेकिन आज तबियत बिगड़ने पर उन्हे मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

फिलहाल हालत स्थिर, निगरानी जारी

हरीश रावत की तबीयत फिलहाल स्थिर है। उन्हे आईसीयू में विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डाक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।

Back to top button