Big NewsNainital

हरीश रावत ने दिए बड़े संकेत, कहा- यशपाल आर्य का आना कांग्रेस के लिए शुभ

harish rawat-congress-

हल्द्वानी- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं। जिससे ऐसा लग रहा है कि जल्द ही भाजपा के कई और नेता भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यशपाल आर्य का आना बेहद शुभ संकेत है।

पूर्व सीएम हरीश रावत के मुताबिक बहुत से भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं लेकिन यह कांग्रेस तय करेगी किस नेता को पार्टी में लेना है और किसको नहीं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी का अगला लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और अब प्रदेश की जनता भी ये मान चुकी है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

हरीश रावत ने कहा कि अगले 1 महीने के अंदर कांग्रेस कई बड़े कार्यक्रम करने जा रही है जिससे भाजपा का पटाक्षेप हो जाएगा और कांग्रेस मजबूती के साथ उत्तराखंड में अपना परचम लहरायेगी. आज सोमवार को हरीश रावत हल्द्वानी में धरने पर बैठे किसानों और पिछले 47 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों से भी मिले और उन्हें हर संभव समर्थन और मदद का आश्वासन दिया।

Back to top button