Dehradun

उत्तराखंड के लिए हरीश रावत चिंतित, सीएम त्रिवेंद्र रावत को टैग कर लिखी ये बात

Breaking uttarakhand news

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए वार किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई और रोजगार समेत गिरती जीडीपी का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर वार किया और सरकार को नसीहत दी। हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

हरीश रावत ने लिखा कि राज्य की विकास दर में निरंतर आ रही गिरावट चिंता का विषय है। यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब राज्य की विकास दर में बड़ी गिरावट आयी है। सन् 2016-17 में जब उत्तराखंड में सत्ता का हस्तांतरण हुआ था, विकास दर 10% से ऊपर थी। उत्तराखंड ने आपदा के बावजूद वर्ष 2015-16 में 9% के समकक्ष विकास दर दर्ज की थी, केवल आपदा वर्ष का प्रभाव एक बार हमारी अर्थव्यवस्था को झटका दे गया था, लेकिन उत्तराखंड ने फिर संभल कर तेजी के साथ विकास दर प्राप्त की। आज राज्य में जो रोजगार हीनता की स्थिति है, उसका सबसे बड़ा का कारण है विकास दर में गिरावट। ढांचागत क्षेत्र से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में व्यय के घटने से स्थिति कठिनतर होती जा रही है, अगले वर्ष विकास दर में और अधिक गिरावट न आये, इसके लिए तत्काल बड़े उपाय आवश्यक हैं।

Back to top button