Dehradun : हरीश रावत हुए अनिल बलूनी के फैन, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरीश रावत हुए अनिल बलूनी के फैन, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
अनिल बलूनी

anil baluni

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत भी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के फैन हो गए हैं। जी हां अनिल बलूनी के उत्तराखंड की जनता को दी गई सौगात को देख हरीश रावत ने भी अनिल बलूनी को बधाई दी और उनकी तारीफ की।

हरीश रावत ने अपने फेसबुस अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है और बलूनी को धन्यावद कहते हुए उनके कामों की तारीफ की है। हरीश रावत ने लिखा कि थैंक्यू अनिल बलूनी जी, आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हो, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं। आपको नये साल की बहुत बधाई और नववर्ष आपके स्वास्थ्य व आपके लिये मंगलमय हो।

आपको बता दें कि मंगलवार को ही अनिल बलूनी ने उत्तराखंड की जनता को दो जनशताब्दी ट्रेन की सौगात दी जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। बता दें कि अनिल बलूनी की कोशिशों के कारण उत्तराखंड को दो नई जनशताब्दी ट्रेन कोटद्वार दिल्ली,टनकपुर दिल्ली को केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंजूर किया है। इससे पहले दून हल्द्वानी हल्द्वानी दून के लिए अनिल बलूनी जनशताब्दी ट्रेन मंजूर कराकर संचालन भी शुरू करा चुके है।

Share This Article