Dehradunhighlight

हरदा का त्रिवेंद्र सरकार पर वार, बोले- लगता है पूरी भाजपा सरकार को हो चुका है डेंगू

Breakinh uttarakhand newsरूड़की के बीटीगंज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. सत्यवती सिन्हा के परिजनों को सम्मानित करने पहुंची पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, वह बेहद बचकाना है। पूरे प्रदेश में सरकार ने डेंगू से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए हैं।

डेंगू को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी डेंगू की चपेट में है। डेंगू से दून में जाने-माने चिकित्सक की मौत हो गई, लेकिन प्रदेश सरकार की नींद नहीं टूट रही है। डेंगू से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। लगता यही है कि पूरी भाजपा सरकार को डेंगू हो चुका है।

Back to top button