Dehradunhighlight

तीन दिन बाद खुला हरिपुर कोटी क्वानू मीनस मोटर मार्ग, यात्रियों ने ली राहत की सांस

जौनसार बावर के 30 से अधिक गांवों और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला हरिपुर कोटी क्वानू मीनस मोटर मार्ग तीन दिन बाद आवाजाही के लिए खुल गया है. बता दें बीते दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश से मार्ग पर मलबा आ गया था. जिससे मार्ग में आवाजाही बंद हो गई थी. मार्ग खुलने के बाद यहां फंसे वाहनों को रवाना किया.

तीन दिन बाद खुला हरिपुर कोटी क्वानू मीनस मोटर मार्ग

बीते दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश के चलते हरिपुर-कोटी-मीनस मार्ग पर मलबा आ गया था. जिससे मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया था. मार्ग बंद होने से करीब 200 वाहन फंस गए थे. शुक्रवार को तीन दिन बीत जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया है. हालांकि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं.

फंसे वाहन हुए रवाना

मार्ग पर लगातार गिर रहे मलबा और पत्थर के कारण यात्रियों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. बताब दें मार्ग बंद होने के कारण छोटे वाहन लगभग 30 किलोमीटर का चक्कर काट कर धैरा निछिया डांडा मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे थे. जबकि बड़े वाहन यही फंसे हुए थे. तीन दिन बाद सभी वाहन रवाना हुए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button