बच्ची का पिता मजदूर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शनिवार को हरिद्वार कोतवाली परिसर में एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिला बिजनौर का एक परिवार 21 अप्रैल को श्यामपुर स्थित मुर्गी फार्म में दिहाड़ी मजदूरी के लिए आया था। दंपति की 6 साल की बेटी शुक्रवार दोपहर अचानक लापता हो गई थी। परिजनों को पता लगा कि उसकी बेटी को मुर्गी फार्म का चौकीदार सोनू सानी निवासी बिजनौर अपने साथ ले गया है। शाम को फार्म पहुंचे चौकीदार से पिता ने मासूम के बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। रात को पुलिस ने मासूम की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
मुर्गी फार्म से कुछ ही दूरी पर जंगल में मिला मासूम का शव
वहीं शनिवार सुबह मुर्गी फार्म से कुछ ही दूरी पर जंगल में मासूम का शव परिजनों को दिखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शक के आधार पर पुलिस ने शनिवार को ही चौकीदार को हिरासत में लिया, लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की अगुवाई में टीम ने संदेह के घेरे में आए सोनू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूला कर लिया। सोनू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर वह मासूम को अपने साथ जंगल में ले गया था।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चौकीदार मासूम के साथ दुष्कर्म करना चाहा लेकिन बच्ची के चीखने चिल्लाने पर गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के साथ दुष्कर्म किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से मासूम के कपड़े बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ अपहरण, हत्या और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी मौजूद रहे।