रुड़की:- जहाँ एक तरफ पूरा देश व प्रदेश कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है ।वही कुछ पुलिस के जवान सरेआम अपनी मनमानी दिखा रहे है।
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मी के साथ मारपीट का है। आपको बता दे कि पुलिस के एक जवान ने सफाई कर्मी मोनू कुमार को महज इसलिए पीटा की सफाईकर्मी के पेर में पहले से ही चोट लगी हुई थी जिसके चलते मोनू कुमार सफाई करने के लिये मोटरबाइक से गली महोले में जा रहा था और जल्दबाजी के चलते माक्स लगाना भूल गया। जिसके चलते पुलिस के जवान ने न आव देखा और न ताव बड़ी बेरहमी से सफाईकर्मी को लाठी से पिट दिया। जिसके चलते सफाईकर्मी ने अपने अधिकारियों को सूचना दी और अपने सभी साथीयो को साथ लेकर वही कूड़ा करकट मेनमार्किट के चौराहे पर डाल कर धरने तक जा पहुचे। वही जब इस घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल को मिली तो थानाअध्यक्ष ने मौके पर पहुच कर मामले को शांत करने में जुट गये वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने भी मौके पर पहुच घटना का जायजा लिया और पुलिस के जवान व सफाईकर्मी को नगरपंचायत के कार्यालय बुलाकर समझौता करा दिया और सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से वापस काम पर जाने को कहा।