लक्सर- नशा, शराब, नशीले पर्दाथ कई लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर चुके हैं औऱ जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को घरेलू हिंसा के रुप में भुगतना पड़ रहा है. लेकिन सरकार शराब को बंद करने , बैन करने के पक्ष में नहीं है.
शराब पीने का आदि पति अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित
जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है लकसर के मोहनावाला गांव में. दरअसल आठ साल पहले एक युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही युवती का पति नशे की हालत में उसे प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट करने लगा. शराब पीने का आदि पति अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता. हद तो तब हो गयी जब युवती से मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
वहीं जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन वह तुरंत अस्पताल पहुंचे औऱ अपनी बेटी की दयनीय हालत देख आग बबूला हो उठे.
परिजनों ने लगाया आरोप, जिंदगी मौत के बीच लड़ रही जंग
परिजनों ने युवती के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवती का पति अक्सर हमारी बेटी के साथ मारपीट करता है. आज भी युवक ने बेटी के साथ मारपीट की औऱ उसका गला घोंटकर मारने की कोशिश की. लेकिन जब उसने देखा की युवती की हालत ज्यादा खराब हो गयी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवती के गले पर और शरीर पर साफ मारपीट और गले दबाने के निशान दिखाईं दे रहे हैं. जिससे ये साफ है कि उसके साथ घरेलू हिंसा हुई है.
देखने वाली बात ये होगी कि होश में आने के बाद पीड़िता और उसके परिजन युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हैं की नहीं.