हरिद्वार : हरिद्वार से एक बार फिर बाबा अंबेडकर की मूर्ती खंडित करने का मामला सामने आया है. दरअसल कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता गांव में कुछ शरारती तत्वों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। जिसके बाद गांव में तानव की स्थित पैदा हो गई. वहीं इसी के चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात की गई।
प्रतिमा से हटाया चश्मा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों की ओर जाने वाले मार्ग पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। बीती रात किसी शरारती तत्वों ने प्रतिमा से चश्मा हटा दिया। सुबह ग्रामीणों की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.