Big News : हरिद्वार : साक्षी महाराज के बोल, ममता कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : साक्षी महाराज के बोल, ममता कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

हरिद्वार : तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे साक्षी महाराज ने बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने ममता को हिरण्यकश्यप के खानदान का बताया है, जो जयश्री राम बोलने पर लोगों को जेल भेज रही हैं और यातनाएं दे रही हैं.

साक्षी महाराज ने कहा कि बंगाल का नाम आते ही त्रेता युग की याद आती है. जब राक्षस राज हिरण्य कश्यप ने जयश्री राम बोलने पर अपने बेटे को जेल में डाल कर यातनाएं दी थीं. बंगाल में ममता भी यही कर रही हैं. जयश्री राम बोलने पर जेल में डाल रही हैं और यातनाएं दे रही हैं. ममता कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं?
साक्षी महाराज ने कहा कि ममता का शासन अलगाववाद से कम नहीं है. इससे बंगाली आहत हैं और इसका खामियाजा ममता को भुगतान पड़ेगा. विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.
Share This Article