Haridwar

हरिद्वार में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, आखिर किसके सरंक्षण में हो रहा काम?

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : भले ही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध निर्माण पर लगाम कसने में लगा हुआ हो लेकिन उसके बावजूद रूड़की और आसपास के क्षेत्रों में लोग बिना एच.आर.डी.ए की अनुमति के कार्य जारी है। हालांकि HRDA काफी लोगों को नोटिस भी दे चुका है और स्थानीय पुलिस को भी संबंधित मामले में कार्यवाही की बात कही गई है लेकिन बावजूद इन सबके अवैध निर्माण कार्य पूरी तरह से जारी है। रूड़की की रामपुर चुंगी की अगर बात की जाए तो वहाँ पर अवैध रूप से निर्माण जारी है तो रामनगर में भी श्री राम अपार्टमेंट के नज़दीक भी अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है। सूत्रों के अनुसार रामनगर में होने वाले अवैध निर्माण कार्य में किसी राजनीतिक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी शह पर नोटिस के बावजूद कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं एचआरडीए के सहायक अभियंता डी.एस.रावत का कहना है कि समय समय पर अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों पर उनके द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है और किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।

Back to top button