लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखीयालीखुर्द गांव में एक ग्रामीण की उसके सगे भाई और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी दोनों भाइयों के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव निवासी कामिल और मुरसलीन आपस में सगे भाई हैं। बताया गया कि पिछले काफी समय से दोनों भाइयों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। वहीं शनिवार को कामिल खेत में था। इसी बीच यहां मौजूद मुरसलीन के साथ फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान मुरसलीन के बेटे सरफराज और सालिम वहां गए।
आरोप है कि मुरसलीन और उसके बेटों ने कामिल के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया घायल कामिल को उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही कामिल ने दम तोड़ दिया हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया की भूमि विवाद के चलते मृतक के बड़े भाई व उसके दो पुत्रों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया मामले की जांच की जा रही है।