बरामद माल
वहीं साथ ही पुलिस ने मौके से लगभग 280 kg गौवंश मांस, 01 कुल्हाड़ी, 04 छुरिया, 01 लकड़ी का गुटका, 01काटा तराजू मय बाट, 02 रस्सियां, 01 मोहरा और 02 जिंदा गोवंश बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपी
(01) फुरकान पुत्र स्व: खलील (02) मेहरबान पुत्र खलील (03) गुफरान पुत्र खलील (04) असलम पुत्र फुरकान (05) कुर्बान पुत्र खलील निवासी उपरोक्त सभी ग्राम खताखेड़ी थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार के रहने वाले है. पाचों आरोपियों के खिलाफ झबरेड़ा थाने में “उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा”- 3/5/11 व 3/11पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
टीम
निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआइ कुलदीप सिंह, एसआइ शरद सिंह, कांस्टेबल 73 सुनील कुमार , कांस्टेबल 231 राजेन्द्र सिह, कास्टेबल 119 राकेश व कास्टेबल प्रेमपाल सिंह.